Dec 20, 2024, 09:24 AM IST

बॉलीवुड में फ्लॉप रहे सोहेल खान, फिर भी हैं करोड़ों के मालिक

Jyoti Verma

सलमान बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाते हैं. हालांकि उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान फिल्म इंडस्ट्री में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं.

वहीं, आज हम सोहेल खान के बारे में बात करने जा रहे हैं. सोहेल आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 20 दिसंबर 1970 को हुआ था.

बॉलीवुड में तमाम एक्टर्स की तरह सोहेल ने भी अपनी किस्मत आजमाई है. उन्होंने इंडस्ट्री में ऐसे तो कई फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई. 

सोहेल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म डायरेक्शन से की थी. उन्होंने अपने भाई सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या डायरेक्ट की थी और वो हिट रही थी. 

हालांकि सोहेल हमेशा से ही डायरेक्टर बनना चाहते थे, वो कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि परिवार के प्रेशर में आकर उन्होंने एक्टिंग शुरू की थी. 

लेकिन सोहेल अपने 15 साल के एक्टिंग करियर में एक भी हिट नहीं दे पाए थे. उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत ''मैंने दिल तुझको दिया'' से की थी. यह फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी. 

इसके बाद उन्होंने डरना मना है, कृष्णा कॉटेज, अर्यान, सलाम ए इश्क, मैं और मिसेज खन्ना में नजर आए. हालांकि ये फ्लॉप रही. 

हालांकि बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद सोहेल खान ने डायरेक्शन में वापस से शुरुआत की. अब वह राइटिंग,डायरेक्शन और प्रोड्यूसर के तौर पर काम करके करोड़ों कमाते हैं. 

सोहेल की नेटवर्थ की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. वह फिल्मों के अलावा अपने जिम बीइंग फिट जिम इक्विपमेंट से कमाते हैं.