Mar 28, 2025, 02:57 PM IST

Hrithik Roshan से पहले डायरेक्टर बनकर छा चुके हैं ये 10 बॉलीवुड स्टार्स

Saubhagya Gupta

कृष 4 के डायरेक्शन की कमान ऋतिक रोशन संभालने वाले हैं. इससे वो डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे.

अजय देवगन ने शिवाय, भोला और यू मी और हम जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.

फेमस एक्टर आर माधवन ने रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट का डायरेक्शन किया था, साथ ही इसमें लीड रोल भी किया था.

आमिर खान ने अपने करियर की हिट फिल्म तारे जमीन पर का डायरेक्शन किया था और एक्टिंग भी की थी.

राज कपूर एक्टर तो थे ही पर उन्होंने संगम, मेरा नाम जोकर, बॉबी, श्री 420, सत्यम् शिवम् सुन्दरम् जैसी कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है.

एक्टर कुणाल खेमू ने मडगांव एक्सप्रेस से अपना डिरेक्टोरियल डेब्यू किया था. ये फिल्म लोगों को पसंद आई थी.

कंगना रनौत हिन्दी फिल्मों की एक्ट्रेस हैं. वो मणिकर्णिका और इमरजेंसी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं.

गुरु दत्त एक्टिंग के अलावा प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद जैसी फिल्मों का डायरेक्शन भी कर चुके हैं.

राकेश रोशन दिग्गज एक्टर हैं. साथ ही वो कोई मिल गया, कृष, कहो ना प्यार हैं, करण अर्जुन जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं.

फरहान अख्तर एक्टर हैं और दिल चाहता है, डॉन और डॉन 2 जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.