India-Pakistan Ceasefire के बीच इन पाकिस्तान स्टार्स की हो रही है थू-थू
Jyoti Verma
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तानी स्टार्स को भी जमकर लोग खरी खोटी सुना रहे हैं.
दरअसल, 7 मई को भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों ने रिएक्ट किया था और भारत की निंदा की थी.
भारत की निंदा के कारण बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है और कई एक्टर्स ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने से इनकार किया है.
इसके अलावा पाकिस्तानी फॉलोअर्स ने कई भारतीयों सितारों को अनफॉलो किया है, जिसपर भी इंडियन सेलेब्स का कहना है कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है, हमारा देश पहले है.
वहीं, हर्षवर्धन राणे ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हूकैन पर निशाना साधा है, जो उनके साथ फिल्म सनम तेरी कसम में नजर आई थी. उनके साथ सीक्वल में काम करने से इनकार कर दिया है.
फवाद खान ने भी भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडिया की निंदा की थी, जिसके बाद भारतीय फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया था. इस बीच उनकी फिल्म अबीर गुलाल जो कि जल्द ही भारत में रिलीज होने वाली थी, उसे भी बैन कर दिया गया.
हानिया आमिर जिनकी भारत में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत को लेकर सवाल खड़े किए. इसके बाद उन्हें भी खूब खरी खोटी सुनाई गई.
एक्ट्रेस माहिरा खान ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत को कायर कहा था, जिसके बाद टीवी एक्टर अभिषेक मिश्रा ने खूब सुनाया था और लोगों ने भी एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया था.