बाहुबली, पुष्पा नहीं, ये वेब सीरीज है भारत में सबसे महंगी, लेकिन कभी नहीं हुई रिलीज
Jyoti Verma
आज हम भारत की सबसे महंगी वेब सीरीज के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि कभी रिलीज नहीं हुई.
दरअसल, हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वो है बाहुबली फिल्म की प्रीक्वल बाहुबली बिफोर द बिगनिंग, जिसका निर्माण एसएस राजामौली ने किया था.
जो कि नेटफ्लिक्स के मोस्ट अवेटेड शो आनंद नीलकंठन के 2017 और 2020 के नोवल द राइज ऑफ शिवगामी, चतुरंगा और क्वीन ऑफ माहिष्मती का एक मल्टी सीजन था.
इस सीरीज में यंग शिवगामी की यात्रा को दिखाया गया और बताया गया कि कैसे वह कटप्पा से मिलती है और कैसे बिज्जालदेव से शादी करती है.
सितंबर 2018 में मृणाल ठाकुर ने शिवगामी की भूमिका निभाई, साथ ही देव कट्टा और प्रवीण सत्तारु ने डायरेक्टर के तौर पर इस सीरीज के लिए काम किया.
शुरुआत में इस वेब सीरीज का बजट 100 करोड़ था. हालांकि महामारी के कारण इसे रोक दिया गया था.
वहीं, बॉलीवुड हंगामा ने बताया कि नेटफ्लिक्स और निर्माता शुरुआती वर्जन को खत्म कर रहे हैं और एक नए लीक के साथ इस फिर से शुरू करेंगे.
इस सीरीज में वामिका गब्बी नजर आएंगी और इसके नए वर्जन को 200 करोड़ के अतिरिक्त बजट के साथ हरी झंडी मिल गई है. बाद में कुणाल ने डायरेक्शन शुरू किया लेकिन वो भी पीछे हट गए. हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई.
2024 तक, शो को पहले सीजन की शूटिंग पूरी किए बिना ही बंद कर दिया गया था.
नेटफ्लिक्स द्वारा बंद किए जाने से पहले, बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग में दो कलाकार, तीन डायरेक्टर और ₹300 करोड़ का बढ़ा हुआ बजट था.
यह बजट बाहुबली: द बिगिनिंग पर खर्च किए गए 250 करोड़ से भी ज्यादा था.
यह भारतीय सिनेमा में हाल ही में बनी कुछ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के प्रोडक्शन बजट से भी ज्यादा है, जिसमें पठान और पुष्पा शामिल है,दोनों 220-250 करोड़ में बनी है. शामिल. वहीं यह शो कभी रिलीज़ नहीं हो पाया.