Feb 24, 2025, 05:37 PM IST

बॉलीवुड से क्यों गायब हो गए ये 8 स्टार किड्स

Jyoti Verma

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार किड्स हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपना करियर आजमाया, लेकिन असफल होने के कारण उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली.

यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा ने साल 2000 में फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू किया था, लेकिन शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा सिंगल लीड फिल्मों में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और वह दर्शकों को इंप्रेस करने में असफल रहे. जिसके कारण उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.

राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव एक बेहद कमाल हीरो लगते थे और उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म जनम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्हें लव स्टोरी और नाम से सफलताएं मिलीं, लेकिन आखिरकार, उनकी फ्लॉप फ़िल्में उनकी हिट फिल्मों से ज्यादा हो गईं और उनका करियर खत्म हो गया.

एक्ट्रेस तनुजा की बेटी और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में आने से पहले नील एन निक्की और वन टू थ्री जैसी फ्लॉप फिल्मों में एक्टिंग की और वह असफल रही. 

निर्देशक संजय खान के बेटे जायद खान ने 2003 में "चुरा लिया है तुमने" से अपनी शुरुआत की और 2004 में "मैं हूं ना" से पहचान बनाई. अच्छी शुरुआत के बावजूद, उनका करियर आगे बढ़ने में असफल रहा.

ताहिर हुसैन के बेटे और आमिर खान के छोटे भाई फैजल खान ने 2000 की फिल्म "मेला" से बॉलीवुड में शुरुआत की, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. लेकिन उसके बाद वह एक दो ही फिल्मों में नजर आए और अब वह इंडस्ट्री से दूर हैं.

निर्माता वाशु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी ने कल किसने देखा के लिए आईफा बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड जीता था, लेकिन इस सफलता के बाद F.A.L.T.U समेत उनकी कई मूवी फ्लॉप रहीं और उन्होंने एक्टिंग से दूरी बनाकर निर्माता के तौर पर काम शुरू कर दिया. 

लिस्ट में एक्टर आमिर खान के भांजे इमरान खान का नाम भी शामिल है, जिन्होंने जाने तू या जाने ना से बॉलीवुड में हिट शुरुआत की थी, लेकिन कई सफल फिल्मों के बाद उन्होंने फ्लॉप फिल्मों का भी मुंह देखा और उसके कारण उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली. हालांकि वह कमबैक की तैयारी कर रहे हैं.