Apr 7, 2024, 08:27 PM IST

'इतिहास के साथ छेड़छाड़ ना करें', Kangana Ranaut पर भड़के सुभाष चंद्र बोस के पोते

Saubhagya Gupta

कंगना रनौत ने सियासत की राह पकड़ ली है. वो बीजेपी की तरफ से मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाई गई हैं.

एक्ट्रेस ने नेता बनीं कंगना लगातार रैली कर रही है. बीते दिनों उन्होंने एक बयान दिया जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई. 

कंगना ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को देश का पहला प्रधानमंत्री बताया था. इसको लेकर बवाल खड़ा हो गया.

वहीं नेताजी के पोते और पूर्व बीजेपी नेता चंद्र कुमार बोस ने कंगना के बयान को नेताजी की विरासत से छेड़छाड़ बताया है.

चंद्र कुमार बोस ने ट्वीट शेयर कर कहा‌ कि कंगना का बयान इतिहास को विकृत करने और राजनीतिक लाभ के लिए बोस की विरासत में हेरफेर करने का प्रयास है. इसकी कड़ी निंदा करते हैं.

हिमाचल प्रदेश में एक रैली के दौरान कंगना रनौत ने कहा था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के पहले प्रधानमंत्री थे, जवाहरलाल नेहरू नहीं.

इसे लेकर कांग्रेस ने भी एक्ट्रेस पर हमला बोला था. सोशल मीडिया पर भी उनकी तीखी आलोचना हुई थी.

हालांकि इसपर एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को फटकार लगाई थी और एक स्क्रीनशॉट शेयर कर सफाई दी थी.

फिलहाल हमेशा विवादों में रहने वाली कंगना रनौत का राजनीतिक करियर कैसा होगा, अब ये तो आने वाला समय बताएगा.