Apr 12, 2025, 02:57 PM IST

कपूर खानदान की इस बेटी संग रोमांस करेंगे कपिल शर्मा?

Jyoti Verma

कपिल शर्मा जल्द ही बड़े पर्दे पर किस किसको प्यार करूं 2 से वापसी करने जा रहे हैं. 

हालांकि इसके अलावा भी वह एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी नजर आएंगी.

दरअसल, पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार अभी तक फिल्म का टाइटल तय नहीं किया गया है, लेकिन इस फिल्म का डायरेक्शन खिलाड़ी 786 के डायरेक्शन आशीष आर मोहन करेंगे और शूटिंग इसी महीने से चंडीगढ़ में शुरू होगी.

फिल्म को लेकर सूत्र ने बताया कि कपिल शर्मा अपनी फीचर फिल्म के लिए कम वजन कर रहे हैं. इसका डायरेक्शन आशीष आर मोहन करेंगे. यह एक बेहतरीन कॉमिक एंटरटेनर है और इसकी शूटिंग अप्रैल के मिड में शुरू हो जाएगी.

सूत्र ने आगे कहा कि कल मुहूर्त समारोह होगा, उसके बाद मैराथन शेड्यूल होगा. यह एक सिचुएशनल कॉमेडी है और निर्माताओं ने फीचर फिल्म के लिए अमेजिंग कलाकारों की कास्ट को चुना है. 

वहीं, कपिल शर्मा के साथ कपूर खानदान की बेटी यानी कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. सूत्र का कहना है कि वह इस प्रोजेक्ट को लिए काफी एक्साइटेड हैं. 

सूत्र ने कहा, '' आशीष आर मोहन की निर्देशित यह फिल्म रिद्धिमा कपूर साहनी की बड़े पर्दे पर पहली मूवी है और वह कॉमिक स्पेस में एक फिल्म के साथ शोबिज की दुनिया में कदम रखने के लिए एक्साइटेड हैं.

वहीं, रिद्धिमा अपने डेब्यू के साथ कपूर खानदान की विरासत को आगे बढ़ाते हुए नजर आएंगी. वह अपने पिता ऋषि कपूर, मां नीतू कपूर और भाई रणबीर कपूर के नक्शेकदम पर चल रही हैं.

वहीं, कपिल और रिद्धिमा की आने वाली इस फिल्म की कहानी की जानकारी फिलहाल सीक्रेट रखी गई है. वहीं, फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी बाकी है.