पति Karan Deol के हाथ पकड़ने पर कुछ यूं शर्माईं नई दुल्हनिया, शादी की फोटो देख हार बैठेंगे दिल
Saubhagya Gupta
सनी देओल के बेटे करण देओल ने आज अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के साथ शादी कर ली है. शादी की कुछ खूबसूरत फोटोज करण ने अपने इंस्टा पर शेयर की हैं.
इन फोटो में कपल काफी खुश नजर आ रहा है. दोनों को देख लोग जमकर बधाई दे रहे हैं. उनकी शादी की फोटो तेजी से वायरल हो रही.
इस फोटो में करण की दुल्हनिया शर्माती हुई नजर आईं. वहीं करण ने उनका हाथ पकड़ा हुआ है. वाकई फोटो काफी खूबसूरत हैं.
फोटो शेयर कर करण ने लिखा 'आप मेरे आज और मेरे कल हो. हमारे जीवन में एक खूबसूरत यात्रा की शुरुआत. हम ढेर सारे आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं.'
करण देओल सुबह बैंड बाजे के साथ अपनी दुल्हन दृशा को लेने के लिए ताज लैंड्स एंड होटल पहुंचे थे. उनकी शादी में परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त शामिल हुए हैं.
करण और दिृशा काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. दिृशा फैशन डिजाइनर हैं और वो फेमस फिल्ममेकर बिमल रॉय की बेटी रिंकी भट्टाचार्य की पोती हैं, जिनकी शादी फिल्म निर्माता बासु भट्टाचार्य से हुई थी.