कैसे बनी कटरीना-विक्की कौशल की जोड़ी, अनोखी है लव स्टोरी
Jyoti Verma
विक्की कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल में से एक हैं.
आज विक्की कौशल और कटरीना अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं. कपल ने 9 दिसंबर 2021 को धूमधाम से शादी की थी.
वहीं, विक्की कौशल और कटरीना की शादी की सालगिरह पर चलिए जानते हैं उनकी अनोखी लव स्टोरी के बारे में.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की लव स्टोरी करण जौहर के शो कॉफी विद करण से शुरू हुई थी. इस दौरान जब कटरीना ने कहा था कि विक्की का उनकी किस्मत में आना लिखा था.
कटरीना ने बताया था कि दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत जोया अख्तर की पार्टी से हुई थी. उन्होंने जोया अख्तर से विक्की को लेकर अपनी फिलिंग शेयर की थी.
वहीं, कॉफी विद करण में कटरीना ने करण के आगे ये भी कहा था कि उन्हें लगता है कि विक्की कौशल और उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी अच्छी लगेगी. इस बारे में जब विक्की को पता चला था तो वह बेहद खुश हुए थे.
इसके अलावा एक अवॉर्ड शो में विक्की कौशल कटरीना के साथ मजाक करते हुए नजर आए थे और उन्होंने इस मजाक में कटरीना को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया था कि आप एक अच्छा सा विक्की कौशल देखकर शादी क्यों नहीं कर लेती. इसपर कटरीना शर्मा गई थीं.
इसके बाद कटरीना और विक्की कौशल ने एक दूसरे को दो साल तक डेट किया, लेकिन इसके बारे में किसी को खबर नहीं होने दी.
उसके बाद उन्होंने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर ज़िले में स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी की.