Feb 8, 2025, 08:56 AM IST

Kiara-Sidharth ने यूं मनाई अपनी दूसरी सालगिरह

Jyoti Verma

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल में से एक हैं.

7 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की है. 

इंस्टाग्राम पर कियारा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सबसे पहले अपनी शादी की झलक दिखाई है.

इस वीडियो में कियारा सिद्धार्थ के सामने परफॉर्म कर रही हैं. वहीं फूटेज में आगे सिद्धार्थ एक ट्रॉली में खड़े हैं और कियारा रस्सी से उसे खींचते हुए नजर आ रही हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन में लिखा, ''यह कैसे शुरू हुआ, यह कैसा चल रहा है, हर चीज़ में मेरे साथी को सालगिरह मुबारक,लव यू सिद्धार्थ.

वहीं, सिद्धार्थ ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है और उन्होंने अपनी शादी के फंक्शन की फोटो शेयर की है. जिसमें दोनों डांस करते दिख रहे हैं.

दूसरी फोटो में सिद्धार्थ अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, '' सालगिरह मुबारक हो लव कियारा आडवाणी, आधिकारिक तौर पर हमेशा के लिए आपका हो गया.

आपको बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी फिल्म शेरशाह के सेट पर हुई थी.

शेरशाह की शूटिंग के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. 

उसके बाद कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी 2023 को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली.