Mar 22, 2025, 03:05 PM IST

KKR Vs RCB मैच से पहले जान लें शाहरुख खान की IPL से होती है कितनी कमाई

Jyoti Verma

IPL 2025 की आज से शुरुआत होने जा रही है. पहला आईपीएल मैच केकेआर और आरसीबी के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा.

वहीं, शाहरुख खान भी अपनी टीम केकेआर का मनोबल बढ़ाने के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं और उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं.

शाहरुख खान केकेआर के सह मालिक हैं और वह हर साल आईपीएल से करोड़ों की कमाई करते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में. 

साल 2024 में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी और इस बार भी उन्हें अपनी टीम से खूब उम्मीदें है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक IPL में हिस्सा लेने वाली हर टीम को बीसीसीआई की ओर से टीवी पर टेलीकास्ट और स्पॉन्सरशिप के चलते कुछ शेयर मिलता है.

इन सभी के अलावा अपनी टीम के जरिए ब्रांड एंडोर्समेंट, मैच फीस, फ्रेंचाइजी फीस, BCCI के इवेंट रिवेन्यू और प्राइज मनी के तौर पर भी करोड़ों कमाते हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान IPL से हर साल अपनी टीम के जरिए 250 से 270 करोड़ तक की कमाई करते हैं. 

शाहरुख खान 100 करोड़ रुपये अपनी टीम बनाने, खिलाड़ी खरीदने मैनेजमेंट आदि में खर्च करते हैं. जिससे केकेआर करीब 150 करोड़ रुपये कमाती है. 

इन सभी में शाहरुख खान की हिस्सेदार 55 प्रतिशत है, तो उन्हें करीब हर साल 70 से 80 करोड़ मिलते हैं.

वहीं, शाहरुख खान के अलावा जूही चावला और उनके पति जय मेहता भी केकेआर के पार्टनर है और भी इससे करोड़ों कमाते हैं.