सिंगर Shubh ने भारत के मैप से की थी छेड़छाड़, जानें विवाद में अब तक क्या-क्या हुआ
Jyoti Verma
बीते काफी वक्त से कनाडा के मूल रूप निवासी और पंजाबी सिंगर शुभ को लेकर विवाद हो रहा है.
यह विवाद उस दौरान शुरू हुआ था जब शुभ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टेरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने भारत के मैप के साथ छेड़छाड़ की थी.
शुभ द्वारा शेयर इस भारत मैप की फोटो में पंजाब और जम्मू कश्मीर को नहीं दिखाया गया था. इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा था- प्रे फॉर पंजाब.
जिसके बाद शुभ को लोगों ने खालिस्तानी बताया था और जमकर उनकी आलोचना की थी. इसके साथ ही शुभ के कॉन्सर्ट, जो की भारत में 23 सितंबर से शुरू होने वाले थे, उन्हें बैन कर दिया गया था.
शुभ के ये कॉन्सर्ट भारत के अलग अलग शहरों में होने वाले थे. जिसमें से सबसे पहले मुंबई में होना था. वहीं, विवाद के बाद शुभ के सभी पोस्टर और बैनर होल्डिंग को हटा दिया गया था.
इन सभी विवादों के बीच भारत और कनाडा में भी जंग छिड़ गई है. दोनों देशों के रिश्ते काफी खराब होते हुए नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर ने शुभ को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था. साथ ही केएल राहुल और हार्दिक पांड्य ने भी शुभ को अनफॉलो कर दिया था.
वहीं, हाल ही में शुभ ने खुद को खालिस्तानी कहे जाने और भारत के मैप के साथ छेड़छाड़ करने पर चुप्पी तोड़ी है.
उन्होंने इसको लेकर कहा था कि - मैं एक यंग सिंगर होने के नाते देश के संगीत को एक लेवल पर पहुंचाना चाहता था, लेकिन अभी कुछ ऐसा हुआ कि मुझे झटका लगा है.
शुभ ने इस पूरे मामले पर दुख जाहिर किया है और कहा है कि भारत मेरा भी देश है, मैं यहां पैदा हुआ हूं और इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि हर पंजाबी को अलगाववादी और आतंकवादी कहना बंद करें.
रैपर के इस स्टेटमेंट के बाद पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने बिना शुभ का नाम लिए कहा है कि- स्पेशल इंटरेस्ट और पॉलिटिकल ग्रुप लगातार अपने एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिए हमारी(आर्टिस्ट) पब्लिक इमेज को चेस के मोहरे के रूप में इस्तेमाल करते हैं.
इसके साथ ही एपी ने कहा है कि लोगों में प्यार बांटो, नफरत नहीं. मैन मेड सोशल चीजों को हमें डिवाइड न करने दें. डिवीजन ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है लेकिन एकता ही फ्यूचर है.