Apr 1, 2024, 03:25 PM IST

कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज हैं 8 लीगल मामले, लोक सभा इलेक्शन से पहले जान ले क्वीन का पूरा कच्चा चिट्ठा

Jyoti Verma

कंगना रनौत इस साल हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं.

वहीं, एक्ट्रेस के खिलाफ कई लीगल मामले दर्ज हैं, तो चलिए जानते हैं इस बारे में. 

सभी जानते हैं कि कंगना रनौत और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. एक इंटरव्यू में जावेद पर कुछ आरोप लगाने के बाद उन्होंने एक्ट्रेस पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना रनौत ने मणिकर्णिका रिटर्न्स की कहानी लीजेंड दिद्दा से चुरा ली थी, जिसके बाद राइटर आशीष कौल ने एक्ट्रेस के खिलाफ फॉर्मल कंप्लेन दर्ज करवाई थी. 

कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सैयद ने भी कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने शिकायत के बाद कंगना के खिलाफ ऑफिशियल कंप्लेन दर्ज करने का आदेश दिया था. एक्ट्रेस पर आरोप है कि उन्होंने एंडरमाइन कॉम्यूनल हार्मोनी को बिगाड़ने की कोशिश की. 

किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने सोशल मीडिया पर महिला किसान महिंदर कौर को "शाहीन बाग की दादी" कहा था.  इसके जवाब में महिला किसान कानूनी कार्रवाई की थी और एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. 

एक्टर आदित्य पंचौली की पत्नी जरीना वहाब ने भी कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है. 

एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि आदित्य पंचौली ने उनके साथ शारीरिक शोषण किया था. जिसके बाद आदित्य ने एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. 

कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए किसानों पर हमला बोला था. इसी को लेकर रमेश नायक ने कंगना के खिलाफ मुकदमा दायर किया था.

रिपोर्ट के मुताबिक कंगना पर मुंबई के डिंडोशी सेशन कोर्ट में भी एक मामला दर्ज है. जहां पर एक्ट्रेस की ट्रांसफर रीक्वेस्ट को खारिज कर दिया गया था.