Apr 4, 2025, 03:08 PM IST

बॉलीवुड के इस स्टार ने ठोका था सरकार पर मुकदमा, जानें क्या थी वजह

Jyoti Verma

आज हम बॉलीवुड के उस स्टार के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने सरकार पर मुकदमा किया था. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर मनोज कुमार की, जिनका आज 87 की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली है.

वहीं, आज हम मनोज कुमार से जुड़ा एक किस्सा शेयर करने जा रहे हैं, जब उन्होंने सरकार पर केस ठोक दिया था. 

साल 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत में आपातकाल लगा दी थी और इसके कारण कई बॉलीवुड फिल्मों पर भी बैन लगा दिया गया था. 

सरकार द्वारा उन फिल्मों पर बैन लगाया गया था जो कि आपातकाल के बारे में थी. इसमें  मनोज कुमार की फिल्म भी शामिल थी. 

मनोज कुमार की फिल्म दस नंबरी और शोर को रिलीज होने से पहले ही रोक दिया गया था और इस मूवीज का प्रसारण दूरदर्शन पर करवा दिया. 

सरकार के इस फैसले से मनोज कुमार खासा नाराज हो गए थे, क्योंकि इससे उनकी कमाई पर बुरा असर पड़ा था. जिसके कारण उन्होंने सरकार के खिलाफ कोर्ट केस किया था. 

मनोज कुमार को नाराज देख मंत्रालय के कई लोग उनके घर उन्हें मनाने पहुंच गए थे, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी. 

वहीं, मनोज कुमार को इस केस में जीत हासिल हुई थी. 

इस तरह से मनोज कुमार अकेले ऐसे एक्टर थे, जिन्होंने सरकार पर केस किया था और इसमें जीत हासिल की थी.