May 24, 2024, 01:58 PM IST

'कांस फिल्म फेस्टिवल' में प्रीमियर के बाद दोबारा रिलीज होगी नसीरुद्दीन शाह और स्मिता पाटेल की 'मंथन'

Jyoti Verma

कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में श्याम बेनेगल की 1976 की फिल्म मंथन का फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के रीस्टोरेशन में वर्ल्ड प्रीमियर रखा गया था. 

प्रीमियर की सफलता के बाद फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने पीवीआर आईएनओएक्स लिमिटेड और सिनेपोलिस के साथ मिलकर सहयोग किया है. 

इन सभी के बाद फिल्म को भारत में 1 और 2 जून 2024 को 50 शहरों और 100 सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. 

बता दें कि यह फिल्म अहमदाबाद, अंबाला, अमृतसर, आनंद, बेंगलुरु, भटिंडा, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोमिबेटोर, देहरादून, दिल्ली, धारवाड़, गांधीनगर, गुड़गांव, गुवाहाटी, ग्वालियर.

इसके अलावा  हुबली, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर , जालंधर, जामनगर, जमशेदपुर, काकीनाडा, कोच्चि, कोलकाता, कोटा, कोझिकोड, लखनऊ, लुधियाना, मैंगलोर, मोहाली, मुंबई, मुजफ्फरपुर, मैसूर, नडियाद, नागपुर, नोएडा, पानीपत, पटना, पुणे, राजकोट, राउरकेला, सूरत, ठाणे , त्रिवेन्द्रम, वडोदरा, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और विजाग. 

मंथन डेयरी प्रोडक्ट की शुरुआत की एक काल्पनिक कहानी है, जिसने भारत को दूध की कमी वाले देश से दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक वाले देश में बदल दिया था. 

मंथन भारत की पहली क्राउडफंडेड फिल्म है.प्रति 5, 00,00 डेयरी किसानों ने फिल्म के निर्माण के लिए 2 रुपये का योगदान दिया था. 

फिल्म में गिरीश कर्नाड, नसीरुद्दीन शाह, स्मिता पाटिल, डॉ मोहन अगाशे, कुलभूषण खरबंदा, अनंत नाग और आभा धूलिया जैसे कई नजर आए थे. इस फिल्म का म्यूजिक वनराज भाटिया ने दिया था. 

वहीं, फिल्म को लेकर श्याम बेनेगल ने कहा कि कांस फिल्म फेस्टिवल में मंथन के वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान रीस्टोरेशन को मिले अच्छे रिएक्शन के बारे में सुनकर खुशी.