Jul 5, 2024, 03:13 PM IST

इंजीनियरिंग छोड़ शुरू की एक्टिंग, बनें कॉमेडी किंग, सड़क हादसे में हुई थी दर्दनाक मौत

Jyoti Verma

ऐसे तो इंडस्ट्री में कई कॉमेडी किंग है.  जिसमें से परेश रावल, कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं. 

आज हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि कॉमेडी किंग कहा जाता है और उसने एक्टिंग के लिए इंजीनियरिंग छोड़ दी थी और उनकी 57 साल की उम्र में अचानक मौत हो गई थी. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं, जसपाल भट्टी की, जिनका जन्म अमृतसर, पूर्वी पंजाब, में हुआ था. जसपाल एक पंजाबी सिख फैमिली से ताल्लुक रखते थे. 

उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज(पीईसी) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में बैचलर की डिग्री हासिल की थी. 

बता दें कि जसपाल अपने कॉलेज के दिनों में माई नॉनसेंस क्लब जैसे नुक्कड़ नाटकों के लिए फेमस थे.

दिवंगत कॉमेडियन एक्टर चंडीगढ़ में ट्रिब्यून अखबार के कार्टूनिस्ट भी थे. 

जसपाल ने 24 मार्च 1985 को सविता भट्टी से शादी की और उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम जसराज भट्टी है और बेटी का नाम राबिया भट्टी है. 

जसपाल को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी दूरदर्शन के शो उल्टा पुल्टा से मिली है. इस शो में उन्होंने एक्टिंग के अलावा निर्देशन भी किया था. 

इसके बाद उन्होंने फ्लॉप शो बनाया और यह काफी पसंद किया गया था. दर्शकों को जसपाल का अनोखा अंदाज और मजेदार कहानियां काफी पसंद आई है. 

टीवी शो के बाद भट्टी ने फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने हिट कॉमेडी फिल्म महुअल ठीक है और जीजा जी का निर्देशन भी किया और उसमें एक्टिंग भी की थी. 

वहीं, जसपाल भट्टी को गणतंत्र दिवस 2013 पर कला में योगदान देने के लिए भारत सरकार की ओर से पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 

इसके अलावा वह हिंदी फिल्म जानम समझा करो, कारतूस, ये है जलवा, तुझे मेरी कसम और फना जैसी फिल्मों में काम किया. 

बता दें कि जसपाल भट्टी ने कई नए कॉमेडियन को मौका दिया. उन्होंने दिवंगत विवेक शक को दर्शकों से रूबरू करवाया. इसके अलावा सुनील ग्रोवर जो कि भारत के सबसे बड़े कॉमेडियन कहे जाते हैं, उन्हें भी जसपाल अपने फ्लॉप शो में लेकर आए थे. 

बता दें कि अपने बेटे जसराज की पहली फिल्म पावर कट की रिलीज से एक दिन पहले भट्टी की 25 अक्टूबर 2012 को जालंधर जिले के शाहकोट के पास एक दुर्घटना में मौत हो गई थी.वह उस दौरान 57 साल के थे.

जसपाल का बेटा कार चला रहा था और इस हादसे में उन्हें भी चोट आई, लेकिन जब उन्हें अस्पताल ले जाया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया.