Dec 21, 2024, 01:47 PM IST

रणवीर सिंह से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक, इन स्टार्स पर मुकेश खन्ना ने किए कमेंट्स

Jyoti Verma

मुकेश खन्ना ने उस घटना पर बात की जब सोनाक्षी सिन्हा रामायण पर एक सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. उन्होंने कहा, 'लव कुश उनके बंगले का नाम है. लोगों को गुस्सा आ गया, 'वो नहीं जानती कि संजीवनी बुटी किसके लिए लाई गई थी.' मैंने कहा कि यह सोनाक्षी की गलती नहीं है; यह उसके पिता की गलती है. आपने अपने बच्चों को क्यों नहीं बताया? आपने उन्हें इतना मॉर्डर्न क्यों होने दिया?'

मुकेश खन्ना ने जीनत अमान के शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के विचार पर कमेंट किया और कहा, 'हमारी संस्कृति और इतिहास में लिव-इन रिलेशनशिप को मान्यता नहीं है. यह पश्चिमी सभ्यता से आया है. जीनत अमान जो भी बात कर रही हैं, उन्होंने अपनी जिंदगी को पश्चिमी सभ्यता के हिसाब से जिया है.

मुकेश ने आदिपुरुष में लंकेश के रोल के लिए सैफ अली खान की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है जब फिल्म की घोषणा हुई थी तो सैफ ने कहा था कि वह इस किरदार को हास्यप्रद बनाएंगे. मैंने तब भी कहा था 'आप हमारे महाकाव्य के पात्रों को बदलने वाले कौन होते हैं, अपने धर्म में कर के दिखाओ सर काटने लगेंगे.

इस साल मार्च में मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को सुपरहीरो शक्तिमान के तौर पर कास्ट किए जाने की खबरों का खंडन किया था. उन्होंने इसपर कहा, 'मैंने बोल दिया कि ऐसी इमेज वाला व्यक्ति कितना भी बड़ा स्टार क्यों ना हो शक्तिमान नहीं बन सकता. 

पुष्पा 2: द रूल देखने के बाद मुकेश खन्ना ने कहा कि शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए अल्लू अर्जुन परफेक्ट हैं. साथ ही उन्होंने मेकर्स की आलोचना की और कहा कि उन्होंने अल्लू अर्जुन को विलेन की तरह बना दिया है. 

मुकेश खन्ना ने तंबाकू को बढ़ावा देने के लिए अक्षय कुमार पर निशाना साधा था और कहा, 'अगर आप मुझसे पूछेंगे, तो मैं कहूंगा, इनको पकड़ के मारना चाहिए. वह स्वास्थ्य के प्रति बहुत जागरूक व्यक्ति हैं, और वह 'आदाब' कहते हैं, अजय देवगन 'आदाब' कहते हैं, और अब शाहरुख खान भी वही कर रहे हैं. 

मुकेश ने कपिल शर्मा को लेकर कहा, 'वह व्यक्ति अच्छा हो सकता है, लेकिन आप उसके साथ सहज महसूस नहीं करते हैं. एक अवॉर्ड शो में वे मेरे पास बैठे थे. मुझे बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था. वे आए, शायद फिल्म सिटी में कहीं शूट कर रहे थे. वे 10 मिनट बैठे रहे, लेकिन हेलो तक नहीं कहा.

मुकेश खन्ना से मिड-डे के साथ बातचीत में पूछा गया कि इंडस्ट्री से भगवान राम की भूमिका के लिए कौन परफेक्ट है, तो मुकेश खन्ना ने कहा , ‘अपनी रियल लाइफ में अगर कोई लंपट छिछोरा हैं, तो वो स्क्रीन पर भी ऐसा ही दिखाई देगा. यदि आप राम का रोल कर रहे हैं, तो आपको राम जैसा लगना पड़ेगाय उसे पार्टी करने और शराब से दूर हो जानी चाहिए. लेकिन मैं कौन होता हूं यह तय करने वाला कि राम की भूमिका कौन निभाएगा.