Jun 3, 2024, 01:07 PM IST

कैंसर ने ली थी इस हसीना की जान, सरेआम संजीव कुमार को मारा था थप्पड़, पति की आग में जलकर हुई थी मौत

Jyoti Verma

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जिनकी मौत काफी दुखद रही है. इस लिस्ट में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से लेकर एक्ट्रेस दिव्या भारती तक शामिल हैं.

वहीं, आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, जिसका बॉलीवुड करियर काफी शानदार रहा, लेकिन उनकी मौत कैंसर से हुई और पति की आग दुर्घटना में मौत हो गई थी. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं, नूतन समर्थ बहल की, जो कि हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस हुआ करती थीं और उन्होंने लगभग  चार दशकों तक इंडस्ट्री में काम किया.

उन्होंने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए पांच फिल्म फेयर अवॉर्ड भी जीते. 

उन्हें साल 1974 में भारत के चौथे सबसे सम्मानित पुरस्कार पद्मश्री से नवाजा गया. 

बॉम्बे में फिल्म निर्माता कुमारसेन समर्थ और एक्ट्रेस शोभना समर्थ के घर जन्मी नूतन ने अपने करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र में फिल्म हमारी बेटी(1950) से की थी. 

उन्होंने फिल्म सीमा से पहचान हासिल की और उन्होंने इसके लिए अपना पहला फिल्मफेयर भी जीता. 

उसके बाद उन्होंने सुजाता, बंदिनी, मिलन, और मैं तुलसी तेरे आंगन की के लिए चार और बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड अपने नाम किए. इसमें अनाड़ी और सरस्वतीचंद्र जैसी फिल्में भी शामिल हैं. 

1980 के दशक में नूतन ने अलग किरदारों की ओर रुख किया और मेरी जंग में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया. 

बता दें कि नूतन की दो बहनें, एक्ट्रेस तनुजा, चतुरा और एक भाई जयदीप है. एक्ट्रेस के माता पिता जयदीप के जन्म से पहले ही अलग हो गए थे. 

एक्ट्रेस काजोल और तनीषा मुखर्जी उनकी भतीजी हैं. बाद में काजोल ने फिल्म फेयर अवॉर्ड में नूतन की बराबरी कर ली. 

पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो नूतन ने साल 1959 में नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीश बहल से शादी की थी. इस दौरान एक्ट्रेस के अफेयर की भी अफवाह उड़ी थी. 

दरअसल, फिल्म देवी की शूटिंग के दौरान रिपोर्ट्स के मुताबिक पति के कहने पर एक मैगजीन में उनके कथित रिश्ते के बारे में पढ़ने के बाद पब्लिकली संजीव कुमार को थप्पड़ मारा था. 

बाद में इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे द्वारा संजीव कुमार को थप्पड़ मारने की घटना काफी चर्चा में रही. उन्होंने अफेयर के बारे में बहुत ही लापरवाह, गैर जिम्मेदाराना बयान दिया. 

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इससे मुझे गुस्सा आ गया, मुझे उन्हें उनकी जगह पर रखना पड़ा. मुझे जो कहना था कह दिया, मैं शांत हो गई और कहा, चलो सीन खत्म करते हैं

नूतन ने 11 अक्टूबर 1959 को इंडियन नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीश बहल से शादी की थी और उनका एक बेटा है मोहनीश, जो कि एक टेलीविजन और फिल्म एक्टर हैं. 

बता दें कि एक्ट्रेस के पति की साल 2004 में उनके अपार्टमेंट में आग लगने की दुर्घटना से मौत हो गई थी. 

वहीं, नूतन को 1990 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. फरवरी 1991 में गरजना और इंसानियत की शूटिंग के दौरान वह बीमार पड़ी थी और उन्हें फिर मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

इसके बाद नूतन की 21 फरवरी 1991 को दोपहर 12.7 मिनट पर मौत हो गई थी.