Apr 26, 2025, 09:40 AM IST

इस इकलौते बॉलीवुड स्टार किड ने दी बैक टू बैक 10 हिट फिल्में

Jyoti Verma

आज हम बॉलीवुड के उस स्टार किड के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने अपने डेब्यू के बाद बैक टू बैक 10 हिट फिल्में दी हैं.

वरुण धवन ने करण जौहर की 2012 की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो कि हिट रही थी. इस फिल्म ने 109 करोड़ कमाए थे.

इसके बाद वरुण ने 2014 की फिल्म मैं तेरा हीरो में नजर आए, जिसने 78 करोड़ कमाए और यह मूवी भी हिट रही.

2014 की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया भी वरुण की हिट फिल्मों में से एक है. इस मूवी ने 119 करोड़ कमाए थे.

2015 की फिल्म एबीसीडी में वरुण धवन डांसर के रोल में थे और इस फिल्म ने 166 करोड़ कमाए थे. यह फिल्म भी हिट रही थी.

वरुण धवन की 2015 की फिल्म बदलापुर भी हिट रही थी. 25 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 78.8 करोड़ कमाए थे.

वरुण धवन शाहरुख खान के साथ फिल्म दिलवाले में नजर आए थे और 165 करोड़ में बनी इस मूवी ने 387 करोड़ कमाए. फिल्म हिट थी.

2016 की फिल्म ढिशूम में वरुण जॉन अब्राहम के साथ दिखे. इस फिल्म ने 119.5 करोड़ कमाए.

 जुड़वा 2 में वरुण ने डबल रोल किया था. 65 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 227.5 करोड़ कमाए थे. 

2017 की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में आलिया भट्ट और वरुण धवन नजर आए. 45 करोड़ में बनी इस मूवी ने 202 करोड़ कमाए थे.

2017 की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में आलिया भट्ट और वरुण धवन नजर आए. 45 करोड़ में बनी इस मूवी ने 202 करोड़ कमाए थे.