Nov 26, 2024, 05:02 PM IST

इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज, नोट कर लें डेट्स

Jyoti Verma

तमन्ना भाटिया, जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी स्टारर सिकंदर का मुकद्दर 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. कहानी एक शो-रूम से हीरों की चोरी को लेकर है. 

ब्लडी बेगर 29 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. यह एक तमिल फिल्म है जिसमें केविन मुख्य भूमिका में हैं.

वुमन ऑफ द आवर 29 नवंबर को लायंसगेट प्ले पर रिलीज होने जा रही है. कहानी एक अभिनेत्री के एक सीरियल किलर के रास्ते में आने के इर्द-गिर्द घूमती है.

हार्ड नॉर्थ 29 नवंबर को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. यह पांच कनाडाई लोगों के बारे में है.

कोरियन ड्रामा द ट्रंक 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. यह एक सीक्रेट मैरिज सर्विस के बारे में है. 

तलाक के लिए कुछ भी करेगा ज़ी5 पर 29 नवंबर को आने वाला है. यह दो पत्रकारों द्वारा एक स्टिंग ऑपरेशन करने के बारे में है.

पैराशूट 29 नवंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी. यह एक तमिल वेब सीरीज है जो दो बच्चों के बारे में है जो अपने घर से भाग जाते हैं.

द मैडनेस 28 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. यह एक मीडिया पंडित की कहानी है जिसे एक हत्या में फंसाए जाने के बाद अपनी बेगुनाही साबित करनी है.

कोल्ड केस: हू किल्ड जॉनबेनेट रैमसे 26 नवंबर को नेटफ्लिक्स रिलीज होगी. यह चाइल्ड ब्यूटी रानी जॉनबेनेट रैमसे हत्याकांड के बारे में एक डॉक्यूमेंट्री है. 

द स्नो सिस्टर 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है. कहानी एक युवा लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जो दुखी है.