इस सीन के बारे में बताते हुए अशोक ने कहा, '' उन्हें पहले इस सीन के बारे में कुछ नहीं पता था. जब शूटिंग हो रही थी, तभी उन्हें ये पता चला. फिर वो सोचते रहे कि ये कैसे होगा, लेकिन डायरेक्टर ने कहा कि इसमें सोचना क्या है बस कर दो और मुझे संकोच बहुत हो रहा था.