Jul 13, 2025, 02:11 PM IST

पंचायत के बिनोद ने जब किया था मेल-स्टार को किस, 15 बार लेना पड़ा था री-टेक

Jyoti Verma

टीवीएफ की सीरीज पंचायत का चौथा सीजन 24 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था और हर बार की तरह यह खूब चर्चा में रहा.

इस सीरीज में एक किरदार है बिनोद, जो अपनी मासूमियत और ईमानदारी के लिए लोगों को काफी पसंद आया है.

सीरीज में बिनोद का रोल अशोक पाठक निभा रहे हैं और उन्होंने हाल ही में लल्लनटॉप में पहुंचकर एक मजेदार किस्सा सुनाया.

अशोक ने फिल्म फुकरे रिटर्न्स का किस्सा सुनाया जिसमें उन्हें एक छोटा सा रोल मिला था.

इस फिल्म में वह उस सीन में नजर आते हैं जब वरुण शर्मा पानी में गिर जाते हैं और जब उन्हे बाहर निकाला जाता है तो उनकी सांस रुक जाती है.जिसके बाद अशोक उन्हें किस करके सांस देते हैं.

इस सीन के बारे में बताते हुए अशोक ने कहा, '' उन्हें पहले इस सीन के बारे में कुछ नहीं पता था. जब शूटिंग हो रही थी, तभी उन्हें ये पता चला. फिर वो सोचते रहे कि ये कैसे होगा, लेकिन डायरेक्टर ने कहा कि इसमें सोचना क्या है बस कर दो और मुझे संकोच बहुत हो रहा था.

आगे उन्होंने कहा,'' ऐसा नहीं है कि यह एक बार में हो गया था. यह सीन हर तरफ से शूट हुआ था. एक्टर ने बताया कि इस सीन को कम से कम 10 से 15 बार शूट किया गया था.

वहीं, पंचायत के पांचवे सीजन को भी अनाउंस कर दिया गया है. यह सीजन 2026 में रिलीज होगा.