ओटीटी की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत में दामाद गणेश का रोल निभा चुके एक्टर आसिफ खान ने शादी कर ली है.
आसिफ ने अपनी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो कि अब वायरल हो रही हैं.
आसिफ खान ने जेबा संग 10 दिसंबर को निकाह किया है. जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग मौजूद थे.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आसिफ ने कैप्शन में लिखा कबूल है.
आसिफ के द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में वह जेबा की ओर हाथ बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों स्माइल करते हुए दिख रहे हैं.
वहीं, दूसरी फोटो में वह जेबा को गले लगाते हैं और तीसरी फोटोज में वह उन्हें किस करते हुए दिख रहे हैं.
आसिफ ने जैसे ही अपनी शादी की फोटोज शेयर की, वैसे ही फैंस ने उन्हें जमकर बधाई दी और कई मजेदार कमेंट्स किए.
जहां कई यूजर्स और एक्टर ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. वहीं कई ऐसे भी थे जो शो की याद दिला रहे थे. एक यूजर ने लिखा- भैया पन्नी वाली कुर्सी मत भूलना साथ ले जाना अब. दूसरे ने लिखा- फुलेरा के बेस्ट दामाद को बहुत बहुत मुबारक.
आसिफ ने हल्दी सेरेमनी की फोटोज भी खूब वायरल हुईं थी.
बता दें कि आसिफ खान कई ओटीटी फिल्मों और शोज में काम कर चुके हैं. उन्होंने पंचायत के अलावा पाताल लोक, ह्यूमन, दिल से हीरो जैसे कई शो किए हैं.