बेहद खास है Parineeti Chopra और Raghav Chadha की सगाई का जोड़ा, सामने आई डिटेल्स
DNA WEB DESK
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई को लेकर काफी चर्चा है. साथ ही उनके स्पेशल आउटफिट भी काफी लाइमलाइट बटोर रहा है.
परिणीति चोपड़ा की सगाई का आउटफिट काफी स्पेशल था. उसे उनके खास दोस्त मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.
परिणीति चोपड़ा ने आइवरी ब्लश कुर्ता के साथ मोती से सजी सलवार पैंट पहनी थी. दुपट्टे पर कश्मीरी थ्रेडवर्क का काम था. वहीं राघव चड्ढा ने व्हाइट शेरवानी पहनी थी जिसमें एक सॉफ्ट पिंक पॉकेट स्क्वायर है.
रिंग की बात करें को परिणीति चोपड़ा को सिंगल सॉलिटेयर अंगूठी पहनाई गई , जबकि राघव चड्ढा को कार्टियर लव वेडिंग बैंड पहनाया गया.
मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने म्यूट ग्लैम का लुक चुना. खास बात ये हैं कि उनके ज्वेलरी को भी मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया था जिसमें मांग टीका, हैवी पोल्की ईयररिंग और रिंग शामिल है.