Feb 25, 2025, 05:05 PM IST

कैसे बनी Prajakta-Vrishank की जोड़ी, जानें लव स्टोरी

Jyoti Verma

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर प्राजक्ता कोली अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल के साथ शादी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की पुष्टि भी की है और उन्होंने शादी के फंक्शन की कई फोटोज वीडियोज शेयर किए हैं. 

प्राजक्ता कोली और वृषांक खनाल 25 फरवरी 2025 को शादी करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल अपने होम टाउन ठाणे में दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी करेंगे.

प्राजक्ता कोली और वृषांक खनाल कई सालों से एक साथ हैं. कपल ने दो साल पहले अपनी सगाई की घोषणा की थी. 

प्राजक्ता और वृषांक की लव स्टोरी को लेकर बात करें तो, रिपोर्टों में कहा जाता है कि जब वे दोनों अपने करियर की शुरुआत में थे, तब वे पहली बार म्यूचुअल दोस्तों के जरिए एक-दूसरे से मिले थे.

इसके बाद प्राजक्ता और वृषांक ने अपने फोन नंबर एक्सचेंज किए और उसके बाद गणेश पूजा समारोह के दौरान उनका रिश्ता मजबूत हो गया. 

प्राजक्ता ने हाल ही में अपनी सगाई की अंगूठी के बारे में खुलासा किया और वृषांक की चुनी गई स्पेशल अंगूठी के लिए तारीफ की. 

सोशल मीडिया पर मोस्टली सेन के नाम से मशहूर प्राजक्ता कोली ने शेयर किया कि जब उन्होंने और वृषांक ने पहली बार डेटिंग शुरू की थी, तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका रिश्ता इतने लंबे समय तक चलेगा.

प्राजक्ता कोली ने खुलासा किया कि उनका और वृषांक की पर्सनैलिटी बिल्कुल अलग है. यही वजह है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका रिश्ता शादी तक पहुंच जाएगा.

प्राजक्ता ने 18 साल की उम्र में वृषांक खनाल को डेट करना शुरू कर दिया था. एक ऐसे स्टेज के बावजूद जब दोनों अपने करियर पर गहराई से ध्यान दे रहे थे, वे एक-दूसरे को लेकर कमिटेड थे और कभी अलग नहीं हुए.

कई मुश्किलों और चुनौतियों और अपने करियर के निर्माण के दबाव के बावजूद, प्राजक्ता और वृषांक ने कम्युनिकेशन के जरिए अपने रिश्ते को बांधे रखा. 

शुरू में उनके रिश्ते को लेकर डाउट में रहने वाले प्राजक्ता कोली के पिता ने अब वृषांक के साथ एक अच्छा रिश्ता बना लिया है. 12 सालों से अधिक समय तक एक साथ रहने के बाद, वृषांक का अपने परिवार के साथ एक मजबूत संबंध है, और वे अक्सर एक साथ सफर करते हैं.