Aug 7, 2023, 02:12 PM IST
बॉलीवुड की ये 10 एक्ट्रेसेस रखती हैं महंगे बैग्स का शौक, कीमत जान चकरा जाएगा सिर
Jyoti Verma
आलिया भट्ट के पास रेड साइड पैक चैनल बैग है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये है.
दीपिका पादुकोण के पास अक्सर एक्सपेंसिव बैग्स देखने को मिलते हैं. जिसमें से उनका लार्ज फैंडी सनशाइन ब्राउन टोटे बैग है जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपये है.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पास प्लेक्सी ग्लास चैनल बैग है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये है.
जैकलीन फर्नांडिस के हरमस कैली 25 बैग की कीमत 5 लाख रुपये है.
नोरा फतेही के पास लुइस वीटॉन का एमएम मोनोग्राम हैंडबैग है, जिसकी कीमत 2.7 लाख रुपये है.
जाह्नवी कपूर का नाम भी महंगे बैग की लिस्ट में शामिल है. एक्ट्रेस के पास चैरी रेड हरमस बिरकी बैग है, जिसकी कीमत 10 लाख से 25 लाख रुपये तक होती है.
अनुष्का शर्मा भी महंगे बैग्स की शौकीन हैं. उनके पास क्रिश्चियन डायर का 2.5 लाख का ब्लैक टोटे बैग है.
करीना कपूर भी महंगे बैग्स का कलेक्शन रखती हैं. उनके पास हरमस बिरकी का बैग है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये है.
वहीं, सोनम कपूर के लुइस वीटॉन क्रॉस बॉडी स्लिंग बैग की कीमत 1.2 लाख रुपये है.
वहीं, कियारा आडवाणी के पिंक चैनल बैग की कीमत 5 लाख रुपये है.
Next:
रणवीर-दीपिका से लेकर कियारा सिद्धार्थ तक, ये 11 सेलेब्स जो रील से रियल लाइफ में बने कपल
Click To More..