Dec 3, 2024, 03:36 PM IST

प्रियंका-निक ने यूं सेलिब्रेट की अपनी 6वीं सालगिरह, बेटी मालती को दी खास ट्रीट

Jyoti Verma

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी 6वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं. 

अपनी सालगिरह के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मैरी को एक स्पेशल ट्रीट दी है. 

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा बेटी मालती और कुछ बच्चों को एक फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर लेकर गई थी. 

प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती को डिज्नी की मुआना 2 फिल्म दिखाई. 

मालती बहुत खुश होकर फिल्म की स्क्रीनिंग एंजॉय करते हुए नजर आई है और प्रियंका ने भी इस फिल्म को खूब इंजॉय किया है.

वहीं प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हमारी सालगिरह पर क्या खास तोहफा है. मालती ने हमारे दोस्तों और परिवार के साथ अपनी पसंदीदा मोआना देखी. मोआना 2 बहुत मजेदार है. अमेजिंग स्क्रीनिंग के लिए @disney @disneyanimation को धन्यवाद. सभी बच्चों ने इसे देखा.  सबसे अच्छा समय अभी सिनेमाघरों में @nickjonas. 

  प्रियंका ने इन फोटोज के साथ पिज्जा और गिफ्ट्स की तस्वीरें भी शेयर की है. 

बता दें कि निक और प्रियंका चोपड़ा ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से 1 और 2 दिसंबर 2018 को जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी की थी. 

कपल ने अपनी बेटी मालती मैरी का साल 2022 में स्वागत किया था.