Jan 6, 2025, 03:40 PM IST

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने श्रीनाथजी के दरबार में टेका माथा

Jyoti Verma

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. 

राधिका मर्चेंट अपने लुक्स और स्टाइल और अपनी सादगी के लिए लोगों को काफी पसंद आती है. 

वहीं, सोशल मीडिया पर उनका एक और सिंपल लुक काफी वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का मन मोह लिया है. 

दरअसल, राधिका मर्चेंट हाल ही में अपने माता पिता के साथ श्रीनाथजी के दरबार में माथा टेकने पहुंची थीं. 

इस दौरान राधिका भक्ति में डूबी हुई नजर आईं.

इस दौरान राधिका ने पिंक कलर का बांदनी सूट पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थी. 

इसके साथ ही उन्होंने बालों को खुला रखा हुआ था और अपने बिना मेकअप लुक से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है.

मंदिर में राधिका को सम्मानित भी किया गया और उन्हें ऑरेंज कलर की ओढ़नी पहनाई. 

वहीं, लोगों ने इन फोटोज के वायरल होने पर राधिका की खूब तारीफ की. एक यूजर ने लिखा- भगवान इन्हें खुश रखे. 

बता दें कि राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव में हुई थी. 

राधिका और अनंत की शादी में देश और दुनिया के नामी लोग शामिल हुए थे.