'मैं आमिर के पीछे' रणदीप हुड्डा ने इस कारण रिजेक्ट की थी 'रंग दे बसंती'
Jyoti Verma
रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं.
इन दिनों वह अपनी 10 अप्रैल को रिलीज फिल्म जाट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें वह विलेन का रोल निभा रहे हैं.
जाट फिल्म में उनके साथ सनी देओल नजर आए हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है.
इन सभी के बीच रणदीप हुड्डा ने खुलासा किया है कि उन्होंने राकेश ओमप्रकाश की निर्देशित और आमिर खान स्टारर फिल्म रंग दे बसंती क्यों रिजेक्ट कर दी थी.
दरअसल, शुभंकर मिश्रा के साथ इंटरव्यू में रणदीप ने बताया, '' अगर मैंने वो फिल्म की होती, तो मैं एक अलग लीग में होता. मुझे फिल्म में भगत सिंह की भूमिका ऑफर की गई थी. मैंने ऑडिशन दिया और उन्हें ये पसंद आया.
आगे एक्टर ने कहा, '' राकेश ओमप्रकाश मेहरा मेरे पास आए थे, कभी कभी नशे में गाड़ी चलाते हुए, और मुझसे कहते थे, कर ले पिक्चर कर ले.
रणदीप ने बताया इस फिल्म को रिजेक्ट करने की वजह क्या था. उन्होंने कहा कि मैं इंडस्ट्री में सिर्फ दो लोगों को जानता था-उनकी तत्कालीन गर्लफ्रेंड और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा.
एक्टर ने कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें यह रोल करने से मना किया था, जिसे वे छोटी भूमिका मानती थीं.
एक्टर ने आगे कहा, '' राम गोपाल वर्मा ने मुझसे कहा, '' मैं तुम्हें डी में लीड रोल में लेने के बारे में सोच रहा हूं और तुम पोस्ट में आमिर के पीछे खड़े होना चाहते हो? मेरी जाट अकड़ निकल आई और मैंने कहा मैं आमिर के पीछे नहीं खड़ा होऊंगा.
इसके आगे रणदीप ने बताया कि, '' ऐसा ही हुआ और मैंने रॉक ऑन को भी इसी तरह के कारणों से छोड़ दिया. मैंने हमेशा थोड़ी अलग तरह के फिल्ममेकर्स और निर्माताओं के साथ काम किया. न कि इंडस्ट्री के अंदरूनी लोगों के साथ. शायद यही वजह है कि मेरी ग्रोथ स्लो रही. मैं सोचता था कि मैं ही काफी हूं और यही क्राफ्ट सब कुछ है, लेकिन ऐसा नहीं है.