Mar 30, 2025, 02:46 PM IST

Indias Got Latent विवाद के बाद हुआ रणवीर अल्लाहबादिया का 'पुनर्जन्म'

Jyoti Verma

यूट्यूब चैनल बियर बाइसेप्स के नाम से फेमस रणवीर अल्लाहबादिया बीते लंबे वक्त से चर्चा में बने हुए हैं.

दरअसल, बीते दिनों रणवीर अल्लाहबादिया स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना के शो में बतौर जज पहुंचे थे. 

रणवीर अल्लाहबादिया ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो के दौरान पेरेंट्स सेक्स को लेकर विवादित बयान दिया था. 

रणवीर के इस बयान के बाद उन्हें जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि रणवीर और समय के खिलाफ लोगों ने एफआईआर तक भी दर्ज कराई थी. 

इस विवाद के कारण रणवीर लंबे वक्त से सोशल मीडिया से दूर चल रहे थे. 

हालांकि अब रणवीर लंबे वक्त के बाद वापस आए हैं. दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.

रणवीर ने पोस्ट में कई तस्वीरें शेयर की हैं और इस दौरान वह अपने फैंस के साथ नजर आ रहे हैं. 

कुछ फोटोज में वह अपने घर के कोने में बैठे हैं. एक में वह अपने कुत्ते और अपने परिवार की बुजुर्ग महिला के साथ हैं.

इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, '' मेरे प्रियजनों को धन्यवाद. थैंक्यू यूनिवर्स. एक नया ब्लेस्ड चैप्टर शुरू होता है-पुनर्जन्म.