Mar 18, 2024, 11:31 AM IST

अपनी ही बहन को ब्लैकमेल करती थीं रत्ना पाठक? हैरान कर देंगे 'बर्थडे गर्ल' के ये 8 किस्से

Jyoti Verma

रत्ना पाठक शाह बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. 

आज रत्ना अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 18 मार्च  1957 मुंबई में हुआ था. 

जैसा कि आज रत्ना का जन्मदिन है, तो चलिए उनकी लाइफ से जुड़े 8 दिलचस्प किस्सों के बारे में जानते हैं. 

रत्ना पाठक फिल्म बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं. उनकी मां डीना पाठक इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस हुआ करती थी और पिता का नाम बलदेव पाठक था. उनकी बहन सुप्रिया पठाक भी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं.

रत्ना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान साराभाई वर्सेस साराभाई से मिली थी. 

रत्ना पाठक की बहन सुप्रिया पाठक भी बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. एक इंटरव्यू में रत्ना ने बताया था कि वो अपनी बहन को इमोशनल ब्लैकमेल करती थी और सुप्रिया से काम निकलवाने के लिए खिड़की से कूदने की धमकी देती थी. 

वहीं, रत्ना ने एक्टर नसीरुद्दीन शाह से शादी की है और उनकी पहली मुलाकात सत्य दुबे के प्ले के दौरान हुई थी. दोनों को प्यार हुआ, लेकिन शादी के लिए परिवार राजी नहीं था, क्योंकि नसीरुद्दीन पहले से शादीशुदा था.

सुप्रिया ने कहा कि हमारे पेरेंट्स के घर में एक खिड़की थी. वह खिड़की खोल कर, एक टांग लटका कर खड़ी हो जाती थी और मुझसे कहती थीं कि अगर तूने ये नहीं किया तो मैं कूद जाऊंगी. 

रत्ना विवादों में भी फंस चुकी हैं. उनका करवा चौथ व्रत को लेकर बयान चर्चा में रहा था. जब एक्ट्रेस से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या वो अपनी पति की सलामती के लिए व्रत रखती हैं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा था कि -"मैं क्या पागल हूं, जो ऐसे व्रत करूंगी?" हैरानी की बात है कि पढ़ी लिखी महिलाएं भी ये व्रत करती हैं. 

रत्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग के विवाद पर कहा था कि- देश में लोगों के पास खाने के लिए खाना नहीं है, लेकिन किसने क्या कपड़े पहने हैं, इस पर विवाद हो रहा है.