Jun 14, 2024, 11:02 PM IST

इन 7 फिल्मों में दिखी भारत की बहादुर महारानियों की झलक, खौफ से कांपते थे दुश्मन

Saubhagya Gupta

हिंदुस्तान के इतिहास में कई ऐसी महारानियां थीं जिन्होंने अपनी खूबसूरती से ही नहीं बहादुरी से इतिहास रच दिया और बड़ा नाम कमाया.

फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में मानुषी छिल्लर ने पृथ्वीराज चौहान की पत्नी संयुक्ता का रोल निभाया है. प्राइम वीडियो पर इसे देख डालें.

पद्मावत फिल्म में दीपिका पादुकोण महारानी पद्मावती का रोल निभाया था जिन्होंने जौहर कर लिया था. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है.

फिल्‍म 'बाजीराव मस्‍तानी' में मस्तानी का रोल दीपिका पादुकोण ने निभाया था.  मस्तानी  राजनीति, युद्धकला, तलवारबाजी में निपुण थीं. फिल्म जियो सिनेमा पर है.

फिल्म मणिकर्णिका की कहानी झांसी की रानी, लक्ष्मी बाई के जीवन को दर्शाती है. कंगना रनौत लीड रोल में थीं और इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

जोधा अकबर फिल्म में राजपूत राजकुमारी जोधा बाई को दिखाया गया. ऐश्वर्या राय ने इस रोल को निभाया था. ये नेटफ्लिक्स पर है.

रजिया सुल्तान भारत की पहली महिला शासक थीं. इसी नाम से फिल्म आई थी जिसमें हेमा मालिनी लीड रोल में थीं. फिल्म यूट्यूब पर है.

बादशाहो फिल्म में इलियाना डी’क्रूज ने रानी गायत्री का रोल निभाया है. इस फिल्म को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.