Apr 21, 2024, 10:41 AM IST

फ्लॉप फिल्मों से शुरू किया इस एक्ट्रेस ने करियर, रातों रात गवांई 5 मूवी, आज है 800 करोड़ की नेटवर्थ

Jyoti Verma

बॉलीवुड में ऐसे तो कई हसीनाएं हैं, जिन्होंने फ्लॉप फिल्मों से अपना करियर शुरू किया है. 

इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित, करीना कपूर जैसी कई एक्ट्रेस शामिल हैं. लेकिन बाद में वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बनीं.

हालांकि आज हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं. उन्होंने अपने करियर के शुरुआत में दो फ्लॉप फिल्में दी और बाद में इंडस्ट्री पर उन्होंने राज किया और इंडिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस बनीं. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं ऐश्वर्या राय की, जिन्होंने बैक टू बैक दो फ्लॉप फिल्में दी थीं. हालांकि बाद में उन्होंने कई हिट फिल्में भी दीं.

मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन जीतने के बाद भी मॉडलिंग जारी रखी. उन्होंने इसके बाद मणिरत्नम की फिल्म इरुवर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जो कि फ्लॉप रही. 

इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म और प्यार हो गया में काम किया और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई और बॉलीवुड की दूसरी फिल्म आ अब लौट चलें भी फ्लॉप साबित हुई. 

हालांकि उसके बाद वह संजय लीला भंसाली की हम दिल दे चुके सनम में नजर आईं, जो सुपरहिट रही. उसके बाद देवदास, धूम 2, ताल, पोन्नियन सेल्वन जैसी कई हिट फिल्में दीं.

वहीं, ऐश्वर्या को कई फिल्मों से निकाला भी गया था. सिमी ग्रेवाल के साथ इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि शाहरुख खान के साथ कुछ फिल्में करने वाली थीं, लेकिन फिर ऐसा नहीं हुआ. 

हालांकि उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अच्छी पहचान हासिल की. उन्होंने इसके बाद कई हिट फिल्में भी दीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने रातों रात, चलते चलते और वीर जारा समेत करीब 5 फिल्में गंवा दी थीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या राय 800 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं और जिससे वह भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस कहलाती हैं. 

जानकारी के मुताबिक वह प्रति फिल्म 10 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं और वह देश की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली अभिनेत्री भी हैं.