Sep 4, 2023, 01:01 PM IST

ओटीटी पर देखें ऋषि कपूर की ये 10 सुपरहिट फिल्में

Jyoti Verma

ऋषि कपूर का जन्मदिन 4 सितंबर 1952 को मुंबई में जन्मे थे. एक्टर एक पंजाबी हिंदू परिवार से संबंध रखते हैं. आइये उनके जन्मदिन के मौके पर देखते हैं बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट.

ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की फिल्म बॉबी नजर आए थे. यह फिल्म दोनों की डेब्यू फिल्म थी. दोनों की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और फिल्म को जमकर प्यार मिला था. इसे दर्शक यूट्यूब पर देख सकते हैं.

अमर अकबर एंथनी साल 1977 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन,विनोद खन्ना भी थे. फिल्म में तीन अलग धर्मों के किरदार को दिखाया था. यह फिल्म सिनेमाघरों में खूब चली थी. इसे दर्शक अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

ऋषि कपूर की फिल्म हम किसीसे कम नहीं उनकी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. यह फिल्म भी 1977 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का गाना बचना ए हसीनों काफी सुपरहिट रहा था. फिल्म में जीनत अमान उनके साथ नजर आई थीं. ये फिल्म जी5 पर देखी जा सकती है.

फिल्म कर्ज साल 1980 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 1979 में आई द रीइंकार्नेशन ऑफ पीटर द प्राउड की रीमेक है.  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इस फिल्म को भी जी5 पर देख सकते हैं.

प्रेम रोग ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरी की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. यह 1982 में रिलीज हुई थी और आज भी इसके गाने सुपरहिट हैं. फिल्म की कहानी बचपन के प्यार से शुरू होकर एक्ट्रेस के विधवा होने के बाद शादी और प्यार की कहानी को दिखाती है. फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं.

श्रीदेवी और ऋषि कपूर की फिल्म नगीना भी हिट लिस्ट में शामिल है. यह फिल्म 1986 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को यूट्यूब और अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

इसके साथ ही श्रीदेवी और ऋषि कपूर की दूसरी फिल्म चांदनी भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. लोगों को इन दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी. फिल्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

शाहरुख खान, दिव्या भारती और ऋषि कपूर की फिल्म दीवाना भी बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गई थी. यह फिल्म उस दौरान सुपरहिट रही थी. फिल्म को अमेजन, यूट्यूब और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.

सनी देओल, मीनाक्षी और ऋषि कपूर की फिल्म दामिनी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म की कहानी ने और सनी देओल के डायलॉग्स ने लोगों को दिल जीत लिया था. फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

वहीं, आपको बता दें कि ऋषि कपूर आखिरी बार फिल्म शर्मा जी नमकीन में दिखाई दिए थे. यह उनकी आखिरी फिल्म थी और एक्टर ने 30 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था.