Jan 16, 2025, 03:46 PM IST
जिस Bandra वाले घर में Saif Ali Khan पर हुआ हमला, उसकी कीमत जानते हैं क्या?
Saubhagya Gupta
सैफ अली खान पर बीती रात एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था.
उनके बांद्रा स्थित घर में चोरी की कोशिश करते समय उन पर चाकू से हमला किया गया.
इसके बाद एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी सर्जरी हुई और अब उनका हालत स्थिर है.
वहीं इस हमले के बाद उनके घर की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब फेमस स्टार्स अपने घर में सेफ नहीं तो आम आदमी कैसे रहेगा.
क्या आप जानते हैं कि सैफ का ये बांद्रा वाला घर कितने का है और इसकी खासियत क्या है. हम आपको बताते हैं.
सैफ अली खान अपनी वाइफ करीना कपूर और दोनों बेटे तैमूर और जेह के साथ इस घर में रहते हैं.
इंडेक्सटैप डॉट कॉम के अनुसार, सैफ अली खान ने अप्रैल 2012 में सतगुरु शरण नाम की बिल्डिंग में 23.50 करोड़ रुपये में ये घर खरीदा था.
बाजार सूत्रों ने बताया कि घर में पांच बेडरूम, एक जिम, एक म्यूजिक रूम और 6 बालकनी हैं.
खबरों के अनुसार, अपार्टमेंट में 6,508 वर्ग फीट का कारपेट एरिया और चार कार पार्किंग स्पेस है.
Next:
मझधार में अटक जाएंगी Saif Ali Khan की ये 8 अपकमिंग फिल्में!
Click To More..