Feb 11, 2025, 12:22 PM IST

सैफ ने करीना को कैसे किया था प्रपोज

Jyoti Verma

सैफ अली खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दरअसल, एक्टर पर 16 जनवरी को उनके घर में घुसकर एक अनजान शख्स ने हमला किया था, जिसके बाद वह घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अब वह पूरी तरह से ठीक हैं.

इन खबरों के बीच आज हम सैफ अली और करीना कपूर के रिलेशनशिप के बारे में बात करने जा रहे हैं और इसपर भी बात करेंगे कि सैफ ने करीना को किस तरह से प्रपोज किया था. 

सैफ अली खान और करीना ने साल 2012 में 16 अक्टूबर को शादी की थी, लेकिन कपल ने अपनी लव लाइफ ग्रीस से शुरू की थी.

दरअसल, सैफ और करीना ने फिल्म टशन में एक साथ काम किया था और दोनों की मुलाकात भी इसी फिल्म के सेट पर हुई थी. 

कॉफी विद करण में खास पल को याद करते हुए करीना ने खुलासा किया था कि जब वे छलिया छलिया की शूटिंग कर रहे थे तो सैफ ने उन्हें प्रपोज किया था. 

एक्ट्रेस ने बताया कि वह शूटिंग के लिए रुक गए क्योंकि यह मेरा गाना था. एक सुबह वह उठा और बोला सुनो चलो शादी कर लेते हैं. मैं तुमसे यहीं एक चर्च में शादी करना चाहता हूं, मैंने सोचा कि वो पागल है, लेकिन उसने कहा मैं इसे किसी और तरीके से नहीं देख सकता और मुझे बस इतना पता था कि यही था. 

इस बीच करण ने पूछा कि क्या वह कभी सैफ की पिछली शादी और उनके बच्चों के कारण डाउट में थी, तो करीना ने कहा कि, '' सैफ ने मुझसे कहा मेरे दो बच्चे मेरा परिवार है और वे हमेशा मेरी प्रायोरिटी रहेंगे और मैंने उनकी हर बात मान ली क्योंकि मैं उनके प्यार में पागल थी, मैं अब भी हूं, और मुझे लगता है कि मैं हमेशा रहूंगा, मैं आज भी उससे बहुत प्यार करती हूं. 

बता दें कि शादी से पहले सैफ और करीना ने एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया था और कपल ने 2012 में शादी की. सैफ और करीना के दो बच्चे हैं.