इस बीच करण ने पूछा कि क्या वह कभी सैफ की पिछली शादी और उनके बच्चों के कारण डाउट में थी, तो करीना ने कहा कि, '' सैफ ने मुझसे कहा मेरे दो बच्चे मेरा परिवार है और वे हमेशा मेरी प्रायोरिटी रहेंगे और मैंने उनकी हर बात मान ली क्योंकि मैं उनके प्यार में पागल थी, मैं अब भी हूं, और मुझे लगता है कि मैं हमेशा रहूंगा, मैं आज भी उससे बहुत प्यार करती हूं.