Jan 16, 2025, 10:24 AM IST

बेटे तैमूर का नाम बदलने वाले थे सैफ, फिर करीना ने किया ये काम

Jyoti Verma

करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल में से एक हैं.

करीना और सैफ के दो बच्चे हैं, जिनमें से एक का नाम तैमूर है और दूसरे का नाम जेह है. 

लेकिन करीना सैफ के बड़े बेटे तैमूर अपने नाम को लेकर अक्सर ही ट्रोल होते रहते हैं. 

बेटे तैमूर के नाम पर हुई लगातार ट्रोलिंग के बाद सैफ एक वक्त पर काफी परेशान हो गए थे और उन्होंने नाम बदलने का विचार किया था. 

दरअसल, करीना ने इस बारे में नेहा धूपिया के शो में जिक्र किया था कि सैफ तैमूर का नाम बदलने वाले थे. 

करीना ने कहा कि वो भी सैफ के इस फैसले पर राजी हो गई थीं. 

हालांकि करीना ने कहा कि उन्हें बाद में एहसास हुआ कि ये करना सही नहीं होगा. 

करीना ने बताया कि स्कूल में भी उसके नाम को लेकर कोई परेशानी नहीं है.

इन विवादों के बीच करीना ने सैफ को बताया कि तैमूर के नाम का मतलब आयरन होता है कि जो कि गलत नहीं है और बच्चे का नाम रखना हमारा पर्सनल मैटर है. 

करीना ने कहा कि उन्हें और सैफ को अब इन ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

बता दें कि करीना के बेटे तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुा था और दूसरा बेटा 2021 में. 

वहीं, हाल ही में कुमार विश्वास ने अपने एक कार्यक्रम के दौरान करीना और सैफ को बेटे का नाम तैमूर रखने पर खूब खरी खोटी सुनाई है.