Jul 11, 2023, 03:36 PM IST
पिज्जा- बर्गर खाकर फिगर मेनटेन करती है ये एक्ट्रेस, 27 साल बड़े सलमान खान संग कर चुकी हैं रोमांस
Utkarsha Srivastava
सई मांजरेकर ने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' से एंट्री ली थी
वो साउथ की भी सुपरहिट एक्ट्रेस बन चुकी हैं.
सई इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं.
सई एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वो पिज्जा- बर्गर खाकर भी कैसे फिट रहती हैं.
सई ने बताया था कि वो एक खास डायट फॉलो करती हैं, जिसमें सुबह नाश्ते में केला और सेब होता है.
वो लंच में भाखरी, दाल, सब्जी के साथ सलाद खाती हैं.
सई का डिनर दाल चावल और सलाद होता है.
सई बताती हैं कि वो पिज्जा, बर्गर और नूडल्स खूब खाती हैं और चीट मील में मिठाई भी खाती हैं.
25 साल की सई जमकर वर्कआउट भी करती हैं और फिट रहती हैं.
Next:
कौन हैं आशीष चंचलानी जिनके इश्क में गिरफ्तार बताई जा रहीं एक्ट्रेस एली अवराम!
Click To More..