Mar 30, 2025, 10:06 AM IST

राम मंदिर वाली घड़ी छोड़िए, सलमान की इन Expensive Watches का ये कलेक्शन देखिए

Jyoti Verma

सलमान खान इन दिनों अपनी 30 मार्च को रिलीज फिल्म सिकंदर के कारण चर्चा में बने हुए हैं. 

इस बीच उन्होंने राम जन्मभूमि की कस्टमाइज 35 लाख रुपये की घड़ी पहनी थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है.

वहीं, सलमान खान के पास राम जन्मभूमि के अलावा भी कई एक्सपेंसिव घड़ियां हैं, जिनकी कीमत लाखों में हैं. चलिए जानते हैं.

सलमान खान के पास द पटेक फिलिप एक्कानॉट रेनबो लूस मिनट रिपीटर घड़ी है जिसकी कीमत मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 करोड़ रुपये है. इसके डायल में 130 कट डायमंड्स लगे हैं.

इसके अलावा सलमान खान के पास एक RM-53-01 टूरबिलन पाब्लो मैकडोनो ब्रांड की घड़ी है. जिसकी कीमत 21 करोड़ बताई जाती है.

सलमान खान के पास एक ऑडमर्स पिगेट रॉयल ओक ऑफशोर डायमंड वॉच भी है. इसे डायमंड और व्हाइट गोल्ड के साथ तैयार किया गया है. इसकी कीमत 12 करोड़ बताई जाती है.

सलमान खान के पास जैकब एंड कंपनी की एक बुगाटी चिरोन टूरबिलन घड़ी भी है.जो कि करीब 4 करोड़ रुपए की है.

दबंग खान के पास एक रोलेक्स की रेनबो डेटोना वॉच भी है, जिसमें 18 कैरेट का Everose Gold यूज किया गया है और यह 4 करोड़ तक की है.

सलमान खान की एक्सपेंसिव वॉच लिस्ट में एक रोलेक्स स्काई-ड्वेलर डायमंड 326529 टीबीआर भी है, जो कि 2.65 करोड़ रुपए की है.