Oct 7, 2023, 03:23 PM IST
फिल्म तेरे नाम को लेकर अनुराग कश्यप और सलमान खान के बीच विवाद हुआ था. catchnews.com के मुताबिक अनुराग कश्यप ने कहा था कि सलमान को उन्होंने चेस्ट के बाल बड़े करने की सलाह दी थी. अगले दिन अनुराग को प्रोड्यूसर ने बुलाया और ग्लास की बोतल फेंक कर कहा कि तू सलमान को बाल उगाने को बोलेगा. इसके बाद आज तक दोनों ने कभी कोई फिल्म साथ नहीं की.