Apr 17, 2025, 02:04 PM IST
शादी से पहले टूटी इन 8 सेलेब्स की सगाई, 7वां नाम देख लगेगा झटका
Saubhagya Gupta
रिपोर्ट्स की मानें तो गौहर और साजिद खान की सगाई हो गई थी और वो शादी करने वाले थे. पर उनका रिश्ता टूट गया था.
विवेक ओबेरॉय ने एक मॉडल के साथ सगाई की थी पर बात शादी तक नहीं टूट पाई. फिर एक्टर ने प्रियंका से शादी कर ली.
उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना ने भी सगाई की थी. फिर दोनों के बीच बात नहीं बनीं और वो अलग हो गए.
अभिषेक और करिश्मा की सगाई 2002 में अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के दिन हुई थी पर ये टूट गई थी.
राखी सावंत और एनआरआई इलेश परुजनवाला ने राखी का स्वयंवर में सगाई की थी. हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए.
रश्मिका मंदाना की सगाई रक्षित शेट्टी से हो गई थी, लेकिन बाद में दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए थे.
रवीना टंडन और अक्षय कुमार को लेकर ऐसी अफवाहें भी उड़ी थीं कि उन्होंने गुपचुप तरीके से सगाई भी कर ली थी. बाद में अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली.
सलमान खान और संगीता बिजलानी के बीच एक समय में सगाई हुई थी, लेकिन यह शादी नहीं हो पाई थी.
Next:
बॉलीवुड की ये हसीनाएं हैं इंटरनेशनल ब्रांड्स की एंबेसडर
Click To More..