सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो कि 30 मार्च यानी कि ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
सिकंदर की रिलीज से पहले सलमान खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थी, जिसमें वह राम जन्मभूमि को दर्शाते हुए एक घड़ी पहने हुए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान को भगवान राम की यह घड़ी उनकी मां और बहन ने गिफ्ट की है.
जैकब एंड को कंपनी द्वारा निर्मित इस लिमिटेड एडिशन घड़ी की कीमत 34 लाख रुपये है. इस घड़ी में भगवान राम के साथ-साथ हनुमान और राम मंदिर को भी दर्शाया गया है.
इस घड़ी का नाम एपिक एक्स राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन 2 है, जो दिखने में काफी कैजुअल और स्पोर्टी है.
लेकिन अब इस घड़ी को लेकर विवाद छिड़ गया है. दरअसल, बरेलवी मौलवी और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सलमान खान के राम मंदिर को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई ‘राम एडिशन घड़ी’ पहनने को “हराम” बताया है.
उन्होंने कहा, "मुझसे सलमान खान के बारे में शरीयत के फैसले के बारे में पूछा गया है. मैं आपको उनके द्वारा किए गए काम के बारे में शरीयत के फैसले के बारे में बताता हूं, कि वे राम मंदिर के प्रचार के लिए बनाई गई राम एडिशन घड़ी पहन रहे हैं. मुसलमान होने के नाते हाथ में ऐसी घड़ी पहनना अवैध और हराम है."
मौलाना ने आगे कहा, "सलमान खान भारत की मशहूर हस्ती हैं. उनके लाखों फैंस हैं और वह मुसलमान भी हैं. ऐसे में गैर-इस्लामी गतिविधियां करना शरीयत के खिलाफ है. उन्हें ऐसी गतिविधियों से बचना चाहिए और अपने द्वारा किए गए गैर-इस्लामी कामों के लिए पश्चाताप करना चाहिए."