एक्टिंग ही नहीं, बिजनेस में भी माहिर हैं बॉलीवुड के ये सेलेब्स
Jyoti Verma
शाहरुख खान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं और वे आईपीएल टीम इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम के भी मालिक हैं.
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एनोमली हेयर केयर की को-फाउंडर है. वह होम डेकोर ब्रांड सोना होम की भी मालिक हैं.
अनुष्का शर्मा नश नामक एक कपड़ों के ब्रांड की मालकिन हैं. वह स्लर्प फार्म की ब्रांड एंबेसडर भी हैं. वह अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की सह-संस्थापक भी थीं, लेकिन बाद में उन्होंने पद छोड़ दिया.
रणवीर सिंह प्रोटीन सप्लीमेंट ब्रांड सुपरयू के फाउंडर हैं. रणवीर बेंगलुरु स्थित यौन स्वास्थ्य और कल्याण ब्रांड बोल्ड केयर के भी सह-मालिक हैं.
दीपिका का स्किनकेयर ब्रांड 82°E की मालकिन हैं. इसके अलावा वह लिव लव लाफ फाउंडेशन नाम का एक मेंटल हेल्थ से संबंधी एनजीओ भी चलाती हैं. और वह केए प्रोडक्शंस हाउस का भी हिस्सा हैं.
कृति सनोन भी फिल्मों के अलावा एक स्किनकेयर ब्रांड, हाइफ़न की मालिक हैं और एक फिटनेस स्टार्टअप, द ट्राइब की सह-संस्थापक भी हैं. कृति का एक प्रोडक्शन हाउस, ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स भी है.
मलाइका अरोड़ा एक वेलनेस स्टार्टअप, सर्व योगा की सह-मालिक हैं. वह रेस्टोरेंट की भी मालकिन है, जिनसे वह करोड़ों कमाती हैं.
ऋतिक रोशन एक एक्टिववियर और फिटनेस लाइफस्टाइल ब्रांड, HRX के मालिक हैं.