Jan 20, 2025, 05:43 PM IST

सलमान-शाहरुख की एक घड़ी की कीमत पर खरीद लेंगे बंगला

Jyoti Verma

शाहरुख खान अपने महंगे शौक के लिए जाने जाते हैं. एक्टर को अक्सर ऑडेमार्स पिगुएट घड़ी पहने देखा जाता है, जिसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपये से अधिक है. 

राम चरण 3 करोड़ रुपये की कीमत वाली रिचर्ड मिल 61-01 योहान ब्लेक घड़ी पहने हुए अक्सर नजर आते हैं. 

जूनियर एनटीआर के पास भी महंगी घड़ियों का कलेक्शन है. उनके पास रिचर्ड मिल एफ1 लिमिटेड एडिशन की घड़ी है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है.

रणवीर सिंह के पास अनंत अंबानी के द्वारा गिफ्ट की गई ऑडेमार्स पिगुएट रॉयल ओक पर्पेचुअल कैलेंडर घड़ी है, जो कि लगभग 2 करोड़ रुपये की है. 

रणबीर कपूर के पास सबसे कीमती रिचर्ड मिल आरएम 010 नाम की घड़ी है, जिसकी कीमत लगभग 1.3 करोड़ रुपये है.

नयनतारा के पास रिचर्ड मिल RM- 11 है, जो कि 1.2 करोड़ रुपये की है

सलमान खान के पास द पटेक फिलिप एक्वानॉट रेनबो लूस मिनट रिपीटर घड़ी है जिसकी कीमत मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 करोड़ रुपये है. इसके डायल में 130 कट डायमंड्स लगे हैं.

सैफ अली खान के पास लैंग एंड सोहने लैंग घड़ी है, जिसकी कीमत करीब 24.93 लाख रुपये है.

आमिर खान के पास Vacheron Constantin ओवरसीज वर्ल्ड टाइम नाम की एक स्पेशल घड़ी है, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 27.80 लाख रुपए है