Apr 26, 2025, 02:12 PM IST

Shah Rukh khan ने बताया जिहाद का असली मतलब

Jyoti Verma

हाल ही में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर आतंकी हमला किया गया है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई है. 

इस आतंकी हमले के बीच एक्टर शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह इस्लाम का असली मतलब और जिहाद के बाद में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. 

वायरल वीडियो में शाहरुख ने कहा, '' हमारे धर्म में एक शब्द है, जिसका गलत इस्तेमाल किया जाता है-जिहाद.

उन्होंने आगे कहा, '' जिहाद की सोच भी बिलकुल वैसी ही है, अपने अंदर के बुरे विचारों पर विजय पाना, उसके लिए लड़ना, उसे जिहाद कहते हैं. बाहर सड़कों पर लोगों को मारना जिहाद नहीं कहलाता है. 

जिहाद का वास्तविक अर्थ आंतरिक संघर्ष है, अपने अहंकार, क्रोध, ईर्ष्या और बुरे इरादों के खिलाफ लड़ाई है. यह एक व्यक्तिगत, आध्यात्मिक प्रयास है, जिसका मकसद खुद को बेहतर बनाने और प्रतिकूल परिस्थितियों में करुणा, दया और ईमानदारी को बनाए रखना है.

कुरान साफ तौर से निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा करता है, इसे सभी मानव जाति के विनाश के बराबर मानता है. 

शाहरुख खान के काम को लेकर बात करें वह जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की किंग में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी होंगी. 

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी और अभय वर्मा भी नजर आएंगे.