Jan 30, 2024, 10:31 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत ने इन 7 फिल्मों में दी यादगार परफॉर्मेंस

Jyoti Verma

काई पो चे फिल्म से सुशांत ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म में किरदार काफी पसंद किया गया था, जो अपनी दोस्ती, सपनों और सामाजिक चुनौतियों का सामना करते हैं. 

साल 2015 में आई फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी सुशांत की शानदार फिल्मों में से एक है. सुशांत ने इस स्टाइलिश सस्पेंस थ्रिलर में एक इंटेलिजेंट और दृढ़ निश्चय वाले डिटेक्टिव का किरदार निभाया है. यह फिल्म फेमस जासूस ब्योमकेश बख्शी पर आधारित है. 

साल 2016 में आई फिल्म एमएस धोनी से सुशांत ने लोगों का दिल जीत लिया था. सुशांत का किरदार भारतीय क्रिकेट कप्तान एम.एस. धोनी पर था, जो एक असाधारण व्यक्ति हैं, जो एक छोटे शहर के लड़के से वर्ल्ड फेमस गेम क्रिकेट के आइकन बनते हैं. इस फिल्म में सुशांत ने एमएस धोनी के किरदार को शानदार तरीके से निभाया है. 

रोमांटिक ड्रामा "केदारनाथ" में, सुशांत ने एक कुली के रूप में दिल छू लेने वाला अभिनय किया है, जो 2013 की विनाशकारी उत्तराखंड बाढ़ त्रासदी को दिखाती है. 

सुशांत ने "छिछोरे" में अपनी वर्साटाइल परफॉर्मेंस का प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने एक भरोसेमंद पिता की भूमिका निभाई है जो अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हैं. फिल्म में दोस्ती, कॉम्पिटिशन और रिश्तो की कहानी को दिखाया है. 

सुशांत ने क्राइम ड्रामा "सोनचिरैया" में एक गंभीर अभिनय किया है, जिसमें उन्होंने चंबल घाटी के एक डकैत का किरदार निभाया है, जो अपने किरदार से कहानी में जान डालता है. 

अपनी आखिरी फिल्म, "दिल बेचारा" में, सुशांत का इमोशनल और मैजिकल परफॉर्मेंस दिया है. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म से सुशांत ने लोगों के दिलों में छाप छोड़ दी.