Jan 21, 2025, 05:15 PM IST

बैकग्राउंड डांसर से बॉलीवुड स्टार बने ये 8 एक्टर्स

Jyoti Verma

शाहिद कपूर आज बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं.हालांकि उन्होंने 'ताल' फिल्म में 'कहीं आग लगे लग जाए' जैसे गानों में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया है. उन्होंने फिल्म 'दिल तो पागल है' में 'मुझको हुई ना खबर' में भी बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया है. 

सुशांत सिंह राजपूत ने एक एक्टर के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखने से पहले फिल्म 'धूम 2' के टाइटल सॉन्ग में बतौर बैकग्राउंड डांसर्स काम किया था. 

अरशद वारसी बेहतरीन एक्टर बनने से पहले एक कोरियोग्राफर थे. यह बहुत कम लोग जानते हैं कि वह आग से खेलेंगे के सॉन्ग हेल्प मी में जितेंद्र और किमी काटकर के गाने में बैकग्राउंड डांसर रहे थे. 

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों बॉलीवुड पर राज कर रही हैं. हालांकि उन्होंने बतौर मॉडलिंग और विज्ञापन से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वह हिमेश रेशमिया के गाने नाम है तेरा तेरा में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आईं थी. 

एक्ट्रेस डेजी शाह सलमान खान की फिल्म तेरे नाम के गाने लगन लगी में डांस करते हुए नजर आईं थी. 

एक्ट्रेस दीया मिर्जा एक्स मिस एशिया पेसिफिक रह चुकी हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साउथ इंडियन फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी. वह 1999 की तमिल फिल्म एन स्वासा कात्रे में झुमबालाका नाम के गाने में नजर आईं थी. 

टीवी से बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ रही मौनी रॉय भी बैकग्राउंड डांसर रही हैं. उन्होंने 'नहीं होना नहीं होना' गाने में डांस किया था. 

पंकज त्रिपाठी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड और ओटीटी पर राज करने से पहले वह ओमकारा के नमक सॉन्ग में नजर आए थे.