एक्टर ने आगे कहा, '' चाहे कोई भी दौर हो, लोग बहुत कुछ सीखते हैं. मैंने धैर्य और विनम्रता सीखी. एक सेकंड ने मेरी जिंदगी बदल दी. एक 21 साल के युवक से जिसे अमिताभ बच्चन के खिलाफ मैन विलेन के रूप में साइन किया गया था, जिसके पास 10 फिल्में थीं, एक ऐसे व्यक्ति में बदल गया, जिसने अचानक अपनी सभी फिल्में खो दी.