Apr 21, 2025, 12:55 PM IST

अमिताभ बच्चन के चलते बर्बाद हुआ इस एक्टर का करियर, रातों-रात गंवाई 10 फिल्में

Jyoti Verma

आज हम बॉलीवुड के उस एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने अमिताभ बच्चन के चलते रातों-रात 10 फिल्में गंवा दी थी.

दरअसल, साल 1982 में आई फिल्म कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ हादसा हो गया था, जिसके कारण उन्हें गंभीर चोट लगी थी.

एक हाई इंटेंस फाइट सीक्वेंस के दौरान पुनीत इस्सर को बच्चन पर नकली मुक्का मारना था, लेकिन यह सीन गलत हो गया, जब बिग बी छलांग लगाने से चूक गए और वह टेबल पर जा गिरे, जिससे उनके पेट में चोट आ गई. 

हालांकि शुरुआत में वह ठीक थे, लेकिन उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे डॉक्टरों को उनकी इमरजेंसी सर्जरी करनी पड़ी. इस बीच लोग उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे थे. 

वहीं, हाल ही में उस हादसे को याद करते हुए डिजिटल कमेंट्री के साथ इंटरव्यू में पुनीत इस्सर ने उस घटना के बाद मिलने वाली आलोचना के बारे में बात की. 

उन्होंने बताया कि कैसे उनके पास लगभग छह साल कोई काम नहीं था, क्योंकि इंडस्ट्री के कई लोग उनके साथ काम करने से कतराते थे.

एक्टर ने कहा, '' उस घटना के बाद लोग मुझसे काफी डरे हुए थे. उन्होंने काह कि वह 8वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं. लोगों ने सिद्धांत और धारणाएं बनाई. 

उन्होंने कहा, '' अगर इतना हल्का मुक्का अमिताभ बच्चन को इतनी बुरी तरह से घायल करता देता तो. शायर वो मेरे मंथन का दौर था. इसने मुझे बेहतर एक्टर और इंसान बनाया. 

एक्टर ने आगे कहा, '' चाहे कोई भी दौर हो, लोग बहुत कुछ सीखते हैं. मैंने धैर्य और विनम्रता सीखी. एक सेकंड ने मेरी जिंदगी बदल दी. एक 21 साल के युवक से जिसे अमिताभ बच्चन के खिलाफ मैन विलेन के रूप में साइन किया गया था, जिसके पास 10 फिल्में थीं, एक ऐसे व्यक्ति में बदल गया, जिसने अचानक अपनी सभी फिल्में खो दी.

पुनीत आगे बोले, '' लोग अचानक भूल गए कि मैं एक्टर्स स्टूडियो से गोल्ड मेडलिस्ट और एक प्रशिक्षित कलाकार था. मैं भाषा और उच्चारण का प्रोफेसर था. यह सब गायब हो गया, मैं अचानक एक 'फाइटर' बन गया. तब से, मुझे केवल ऐसी भूमिकाएँ ही मिलीं, और गुज़ारा करने के लिए, मुझे उन्हें स्वीकार करना पड़ा. आखिरकार मैं शादीशुदा था."

पुनीत इस्सर ने कुली के बाद अमिताभ बच्चन के साथ कभी काम नहीं किया. 

इसके अलावा वह सलमान खान के साथ गर्व और सनम बेवफा फिल्म में भी नजर आ चुके हैं.

हालांकि बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ उनकी पहली फिल्म रिफ्यूजी में वह नजर आए थे. 

उन्होंने टीवी सीरीज महाभारत में दुर्योधन की भूमिका अदा की थी और इससे खासी पॉपुलैरिटी हासिल की थी.