Feb 26, 2024, 05:33 PM IST
वहीं, आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर हैं. उन्होंने फिल्मों में लगभग 1000 से भी ज्यादा ऑडिशन्स दिए हैं और कई बार रिजेक्शन झेला है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला के बारे में. जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 में मॉडलिंग से की थी. इसके साथ ही उन्होंने मिस इंडिया ब्यूटी पीजेंट में भी हिस्सा लिया था.
वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने एबीपी न्यूज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि- वह फिल्म इंडस्ट्री से नहीं जुड़ी थी, मेरी एंट्री सिर्फ ऑडिशन के माध्यम से पॉसिबल थी.
उन्होंने आगे कहा कि मैने थोड़े टाइम मॉडलिंग की और एक मॉडल के तौर पर एड्स के लिए ऑडिशन दिए, लेकिन मैंने खुद को तीन साल दिए और मैं लगातार ऑडिशन देती रही. मैंने अपनी लाइफ में 1000 ऑडिशन दिए होंगे.
इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि ऑडिशन के दौरान उनके रंग के लिए भी बोला जाता था कि वह गोरी नहीं है. उन्होंने कहा कि ऑडिशन के वक्त कई मुश्किलों का सामना किया है.
बता दें कि शोभिता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म रमन राघव 2.0 से की थी. जिसकी स्क्रीनिंग कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी हुई थी. इस फिल्म के बाद शोभिता को अच्छा पहचान मिली.
इसके बाद उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो की मेड इन हेवन के दोनों सीजन में काम किया. साथ ही शोभिता मणि रत्नम की पोन्नियन सेल्वन में काम किया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ का कलेक्शन किया.
इसके अलावा द नाइट मैनेजर के दोनों सीजन्स में नजर आई. इन फिल्मों और सीरीज में एक्ट्रेस को काफी सराहना मिली.