इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन को निकाला था 90 करोड़ के कर्ज से बाहर
Jyoti Verma
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के बहुत बड़े स्टार हैं और उन्हें सदी का महानायक कहा जाता है.
अमिताभ ने बॉलीवुड में जंजीर, दीवार, मर्द, सिलसिले, जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.
हालांकि अमिताभ बच्चन की लाइफ में एक ऐसा दौर भी था जब उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में भी दीं, जिसके कारण उनका करियर बर्बादी की कगार पर पहुंच गया था.
बिग बी ने उस दौरान मृत्युदाता, मेजर साब जैसी फ्लॉप फिल्में दी थी.
एक्टिंग के अलावा अमिताभ ने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी, जो कि काम नहीं कर पाया और इस बीच वह 90 करोड़ के कर्ज में डूब गए.
वह अपनी कई असफलताओं के कारण निराश हो गए थे और एक्टिंग से ब्रेक लेकर रिटायर होने तक का प्लान बना रहे थे.
जब वह 5 साल का ब्रेक लेकर बड़े पर्दे पर वापस आए तो उनकी फिल्म मृत्युदाता फ्लॉप रही.
लेकिन इस मुश्किल से उन्हें 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंद के साथ आई एक फिल्म ने उड़ान दी और उनके सिर से 90 करोड़ का कर्ज भी हटाया.
दरअसल, 1998 में आई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां उस दौरान की बड़ी हिट फिल्म थी. इस फिल्म ने दुनिया भर में 35.14 करोड़ का कलेक्शन किया.
यह साल 1998 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. इस मूवी में गोविंदा और बिग बी के अलावा राम्या कृष्णन और रवीना टंडन बी थीं.
इस मूवी की सफलता के बाद वापस से बिग बी के करियर को उड़ान मिली. इसके बाद उन्होंने 1999 में लगभग पांच फिल्मों में काम किया, जो कि फ्लॉप साबित हुईं.
लेकिन साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें, जिसमें शाहरुख खान ऐश्वर्या राय थीं. जबरदस्त हिट रही.
बता दें कि 2024 में बड़े मियां छोटे मियां नाम की एक और फिल्म बनी थी, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ थे. 350 करोड़ में बनी ये फिल्म फ्लॉप थी और इसने सिर्फ 111.49 करोड़ कमाए थे.