2023 की सबसे बड़ी डिजास्टर थी ये फिल्म, 150 करोड़ बजट में कमाए सिर्फ 18 करोड़
Jyoti Verma
आज हम बॉलीवुड की 2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने दुनिया भर में सिर्फ 18 करोड़ कमाए थे.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं गणपत पार्ट 1 की, जो कि एक एक्शन ड्रामा मूवी थी. इस मूवी का डायरेक्शन विकास बहल ने किया था.
फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे. इसके अलावा एक्ट्रेस कृति सेनन और अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में नजर आए.
तीन बड़े स्टार्स से सजी यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स के नेगेटिव रिव्यूज मिले थे.
इस साइंस फिक्शनल फिल्म को बनाने में मेकर्स ने पानी तरह पैसा बहाया था. गणपत 150 करोड़ के बजट में बनी थी.
फिल्म के सेट से लेकर वीएफएक्स पर भारी भरकम पैसा खर्च किया गया था. लेकिन इस मूवी ने अपने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ की कमाई की थी.
पहले दिन से ही गणपत की कमाई गिरने लगी और यह दर्शकों भी थिएटर तक लाने में असफल रही.
फिल्म ने भारत में सिर्फ 13.02 करोड़ की कमाई की और दुनिया भर में इस मूवी ने 18 करोड़ कमाए.
टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर गणपत पार्ट 1 को आईएमडीबी पर सबसे खराब रेटिंग मिली है. इस मूवी को 10 में से आईएमडीबी पर 2.7 रेटिंग मिली है.
मेकर्स जहां फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने वाले थे, उन्होंने पहले पार्ट के फ्लॉप होने के बाद इसके सीक्वल को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया.